भारतीय वायुसेना अध्यक्ष एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया 27 मई को वायुसेना के नंबर 18 स्क्वाड्रन फ्लाइंग बुलेट को सुलूर एयरबेस पर उड़ाएंगे। यह स्क्वाड्रन एलसीए तेजस एफओएस विमान से लैस होगा और एलसीए तेजस को उड़ाने वाला दूसरा यह वायुसेना का दूसरा स्क्वाड्रन होगा।
बता दें कि एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अब तक राफेल लड़ाकू विमान सहित 28 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है। एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट 'ए' कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।
बता दें कि एयर चीफ मार्शल आरकेएस भदौरिया ने अब तक राफेल लड़ाकू विमान सहित 28 से ज्यादा प्रकार के लड़ाकू और परिवहन विमानों को उड़ाया है। एयर मार्शल भदौरिया प्रायोगिक टेस्ट पायलट होने के साथ कैट 'ए' कैटेगरी के क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर और पायलट अटैक इंस्ट्रक्टर भी हैं।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.