गुजरात : केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 6654 नए मामले सामने आए हैं और 137 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,25,101 हो गई है, जिसमें से 69,597 सक्रिय मामले हैं, 51,784 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,720 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, आज कर्नाटक में 196, राजस्थान में 48, ओडिशा में 80, उत्तराखंड में 20, आंध्र प्रदेश में 47 और असम में सात नए मामले दर्ज किए गए हैं।
वहीँ दवा कंपनी कैडिला (कैडिला फार्मास्युटिकल्स) ने शनिवार को बताया कि गुजरात के ढोलका में स्थित उसके संयंत्र के तीन कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मृतक कंपनी के उत्पादन और पैकेजिंग विभागों का हिस्सा थे। इस महीने की शुरुआत में फार्मा कंपनी की ढोलका स्थित उत्पादन इकाई के कम से कम 26 कर्मचारी घातक वायरस से संक्रमित पाए गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कोरोना के कारण अपने तीन कर्मचारियों के खोने से दुखी है।
उन्होंने बताया कि एक मृत कर्मचारी को हाल ही में 20 अन्य लोगों के साथ घर में पृथक रखा गया था, जबकि दो अन्य का सोला सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
वहीँ दवा कंपनी कैडिला (कैडिला फार्मास्युटिकल्स) ने शनिवार को बताया कि गुजरात के ढोलका में स्थित उसके संयंत्र के तीन कर्मचारियों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई है। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि मृतक कंपनी के उत्पादन और पैकेजिंग विभागों का हिस्सा थे। इस महीने की शुरुआत में फार्मा कंपनी की ढोलका स्थित उत्पादन इकाई के कम से कम 26 कर्मचारी घातक वायरस से संक्रमित पाए गए थे। प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी कोरोना के कारण अपने तीन कर्मचारियों के खोने से दुखी है।
उन्होंने बताया कि एक मृत कर्मचारी को हाल ही में 20 अन्य लोगों के साथ घर में पृथक रखा गया था, जबकि दो अन्य का सोला सिविल अस्पताल में इलाज चल रहा था।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.