कांग्रेस व यूपी सरकार के बीच प्रवासी मजदूरों के लिए बसें भेजने को लेकर चल रहे विवाद पर बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने बयान दिया है।
उन्होंने मंगलवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट किए। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी के पास वास्तव में 1000 बसें हैं तो उन्हें लखनऊ भेजने में देर नहीं करनी चाहिए क्योंकि यहां भी बड़ी संख्या में श्रमिक अपने घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं।
एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों की सरकारों को भी अपने-अपने राज्यों में श्रमिक प्रवासियों के लिए रहने व खाने की उचित व्यवस्था करनी चाहिए साथ ही उन्हें घर भेजने के लिए बसों व ट्रेनों का इंतजाम भी करना चाहिए।
मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की है कि इस समय राज्यों की आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर मानवता व इंसानियत के नाते खुद अपने खर्च पर प्रवासी श्रमिकों को बसों व ट्रेनों से सुरक्षित भिजवाने के लिए सकारात्मक कदम उठाए।

No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.