मध्यप्रदेश के अलीराजपुर में सोमवार रात कोविड-19 के प्रसार पर अंकुश लगाने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच एक शादी में भारी भीड़ जुटी। मामला जिले के बिलासा गांव का है, जहां एक पटवारी की शादी में शामिल होने के लिए एक हजार के करीब लोग पहुंच गए।
पटवारी की शादी में सिर्फ 25 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी, लेकिन यहां एक हजार के करीब लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पहुंच गए। बारात में जमकर नाच-गाना हुआ। इन लोगों ने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही ये सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी बिलासा के रहने वाले हैं और इन दिनों इनकी तैनाती बैतूल जिले में हैं।
जानकारी के मुताबिक, कनु चौहान नामक शख्स की शादी थी। वह मध्यप्रदेश सरकार में पटवारी है। इनकी लॉकडाउन के माहौल में भी शादी जोर-शोर से हुई। धूमधाम से बरात निकाली गई और एक हजार के करीब लोग शामिल हुए।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम यहां पहुंची और लोगों को अपने-अपने घर भेजा। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धीरज बब्बर ने कहा कि पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रशासन की तरफ से शादी की अनुमति दी गई थी, लेकिन समारोह में केवल 25 लोगों को शामिल होने की इजाजत थी।
पटवारी की शादी में सिर्फ 25 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति थी, लेकिन यहां एक हजार के करीब लोग लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए पहुंच गए। बारात में जमकर नाच-गाना हुआ। इन लोगों ने न तो मास्क पहना हुआ था और न ही ये सामाजिक दूरी के नियमों का पालन कर रहे थे। मिली जानकारी के अनुसार, पटवारी बिलासा के रहने वाले हैं और इन दिनों इनकी तैनाती बैतूल जिले में हैं।
जानकारी के मुताबिक, कनु चौहान नामक शख्स की शादी थी। वह मध्यप्रदेश सरकार में पटवारी है। इनकी लॉकडाउन के माहौल में भी शादी जोर-शोर से हुई। धूमधाम से बरात निकाली गई और एक हजार के करीब लोग शामिल हुए।
मामले की सूचना मिलने पर पुलिस टीम यहां पहुंची और लोगों को अपने-अपने घर भेजा। अनुविभागीय पुलिस अधिकारी धीरज बब्बर ने कहा कि पुलिस ने धारा 144 का उल्लंघन करने पर पटवारी के खिलाफ मामला दर्ज किया है। प्रशासन की तरफ से शादी की अनुमति दी गई थी, लेकिन समारोह में केवल 25 लोगों को शामिल होने की इजाजत थी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.