by : D.J. Singhराजस्थान के भरतपुर क्षेत्र के नदबई से विधायक जोगेंदर सिंह अवाना (Jogendra Singh) का एक ऑडियो इनदिनों सोशल मीडिया में जबरदस्त चर्चाओं में है. दरअसल इस ऑडियो में नदबई से आने वाले विधायक जोगेंदर सिंह अवाना अपने विधानसभा क्षेत्र के किसी व्यक्ति से बात करते हुए ये कहते हैं कि उनकी नजर में कोई तहसीलदार है क्या…फिर सामने वाला शख्स जब उनसे सवाल करता है की जाति विशेष कुछ…..तो विधायक जोगेंदर सिंह अवाना बोलते हैं कि कोई भी हो चलेगा बस जाट नहीं होना चाहिए. विधायक के इस ऑडियो के वायरल होने से बाद से सियासी गलियारे में तरह- तरह की चर्चाएं शुरू हो गई.
- एक जनप्रतिनिधि होने के स्तर पर नदबई विधायक की ओर से की गई टिप्पणी बहुत ही निराशाजनक है। जनप्रतिनिधि होने के नाते उन्हें नदबई विधानसभा के सभी धर्म और समाज को एक साथ लेकर चलना चाहिए। किसी एक समाज के प्रति इस तह की टिप्पणी अशोभनीय है। उन्हें जाट समाज से माफी मांगनी चाहिए- दुष्यंत सिंह, पूर्व राजपरिवार के सदस्य व भाजपा नेता नदबई
इस तरह की टिप्पणी सामाजिक विद्वेष उत्पन्न करती है। अधिकारी सभी वर्गों के आते रहते हैं, लेकिन इस तरह की भावना सामाजिक सौहार्द बिगाड़ सकती है। जाट समाज की ओर से इस मामले को निंदा की जाती है और विरोध भी किया जाएगा- प्रेमसिंह कुंतल, जिलाध्यक्ष जाट महासभा
मामला सूर्खियों में आने के बाद पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह के पुत्र अनिरूद्ध सिंह ने पूरे मामले पर एतराज जताया है साथ ही उन्होंने ट्विटर पर ट्विट करते हुए विधायक जोगेंदर सिंह (Jogendra Singh) अवाना के इस बयान की कड़ी निंदा की है. और इस बात की मांग की है कि विधायक को फौरन अपने इस बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए.
बसपा से बने विधायक बाद में थामा कांग्रेस का दामन
आपको बता दें कि जोगेंदर सिंह (Jogendra Singh) अवाना भरतपुर के नदबई से बसपा से चुनाव लड़ कर विधानसभा पहुंचे थे. लेकिन बाद में पूरी बसपा का कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया था. लिहाजा जोगेंदर सिंह ने भी कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था. अब चर्चा तो यहां तक हो रही थी कि जब भी मंत्रिमंडल का विस्तार होगा जोगेंदर सिंह मंत्री पद भी पा सकते हैं लेकिन इस ऑडियो के वायरल होने के बाद से विधायक जोगेंदर सिंह ही फजीहत होना तय है.

ऑडियो वायरल :
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.