नयी दिल्ली :लॉकडाउन की वजह से करीब दो महीने से देशभर में हवाई सेवाएं बंद रही हैं । नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट कर के कहा की अब 25 मई से एक बार फिर उड़ानें शुरू होने जा रही हैं, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि 25 मई 2020 से उड़ानें शुरू की जाएंगी। ये भी कहा है कि सभी एयरपोर्ट और एयर लाइन कंपनियां 25 मई से उड़ानें शुरू करने के लिए तैयार रहें। हालांकि, यात्रियों के लिए उड़ान के क्या नियम (Rules for air travel) होंगे, इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा है और ट्वीट में लिखा है कि इसकी जानकारी अलग से दी जाएगी।
उन्होंने कहा 25 मई से डॉमेस्टिक फ्लाइट्स शुरू होने जा रही हैं। शुरू में सिर्फ कुल फ्लाइट्स में से कुछ प्रतिशत को ही संचालित किया जाएगा। इससे हमें जो भी अनुभव मिलेगा उस आधार पर हम उड़ानों की संख्या को बढ़ाएंगे
उन्होंने आगे कहा बीच की सीट को खाली रखना संभव नहीं है। अगर आप बीच की सीट को खाली भी रखते हैं, तो ऐसी स्थिति होगी जहां सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी का पालन नहीं हो पाएगा। यदि आप ऐसा करना चाहते हैं तो एयरलाइन टिकट की कीमत 33% बढ़ानी पड़ेगी
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.