
नई दिल्ली । पश्चिम बंगाल और ओडिशा में चक्रवात अम्फान से हुई तबाही का जायजा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी तूफान से हुए जानमाल के नुकसान पर चिंता व्यक्त की। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, "चक्रवात अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल और ओडिशा में हुई व्यापक तबाही परेशान करने वाली है। इसके चलते प्रभावित हुए लोगों के परिजनों के प्रति मेरी संवेदनाएं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "मैं संकट की इस घड़ी में दोनों ही राज्यों के बहादुर लोगों के साथ खड़ा हूं।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तूफान ने राज्य के बड़े हिस्से में बिजली, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य संचार साधनों को ठप करने के अलावा कम से कम 72 लोगों की जान ले ली, जबकि कई अन्य लोग अब बेघर हो गए हैं।
--आईएएनएस
उन्होंने आगे कहा, "मैं संकट की इस घड़ी में दोनों ही राज्यों के बहादुर लोगों के साथ खड़ा हूं।"
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को कहा कि तूफान ने राज्य के बड़े हिस्से में बिजली, इंटरनेट कनेक्शन और अन्य संचार साधनों को ठप करने के अलावा कम से कम 72 लोगों की जान ले ली, जबकि कई अन्य लोग अब बेघर हो गए हैं।
--आईएएनएस
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.