कोरोना संक्रमण की जांच निगेटिव आने के बाद पुलिस ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू को अस्थायी जेल से जिला जेल में गुरुवार को शिफ्ट कर दिया। उन्हें बुधवार को तेलीबाग स्थित सिंचाई विभाग के कार्यालय में बनाई गई अस्थायी जेल में रखा गया था। वहां उनके संक्रमण की जांच करायी गई। जिला जेल में कोरोना संक्रमण के चलते नए कैदियों का प्रवेश रोक दिया गया है।
गुरुवार की शाम करीब साढ़े तीन बजे पुलिस लल्लू को जिला जेल लेकर पहुंची। जेल गेट पर मौजूद जेल कर्मियों ने पहले संक्रमण की निगेटिव रिपोर्ट देखने के बाद भीतर लिया गया। दूसरे गेट पर जेल कर्मियों द्वारा तलाशी लेने पर लल्लू ने विरोध जताया। लल्लू कुछ फल आदि खाने का सामान भीतर ले जाने की जिद कर रहे थे लेकिन संक्रमण के चलते सारा सामान जब्त कर लिया गया। उसके बाद स्वास्थ्य परीक्षण के बाद अलग बैरक में रखा गया।
जिला जेल के वरिष्ठ अधीक्षक प्रेम नाथ पांडेय के मुताबिक लल्लू को क्वारंटाइन बैरक में रखा गया है। जेल में कैदियों की मुलाकात बन्द होने की वजह से लल्लू की भी मुलाकात नहीं होगी।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.