उत्तर प्रदेश : फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमित एक और महिला पार्षद की मौत हो गई। वार्ड नंबर 46 की पार्षद का बुधवार सुबह निधन हुआ है। विगत चार दिन से पार्षद बीमार थीं। 30 मई को उनकी कोरोना जांच कराई गई थी जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई थी। बुधवार सुबह आईसोलेशन वार्ड में उनकी मौत हो गई। फिरोजाबाद में कोरोना संक्रमण से यह 14वीं मौत है। इससे पूर्व 30 मई को वार्ड नंबर दो की महिला पार्षद की भी कोरोना संक्रमण से मौत हो गई थी।
उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। यूपी में कुल संक्रमितों की संख्या 8777 हो गई है। फिरोजाबाद में संक्रमित महिला पार्षद की मौत हो गई है। यूपी में मंगवार को 369 कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए थे। बीते एक पखवाड़े में यह चौथा मौका था जब एक दिन में 300 से अधिक मरीज सामने आए। इससे पहले 19 मई को 323, 21 मई को 341 केस और 31 मई को 378 केस सामने आए थे।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.