
जयपुर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार त्वरित सहायता उपलब्ध कराने हेतु आपदा प्रबंधन एवं सहायता विभाग द्वारा भरतपुर जिले की ओलावृष्टि से प्रभावित 06 तहसीलों यथा भरतपुर, कुम्हेर, नदबई, डीग, नगर व रूपवास के 71661 कृषकों को कृषि आदान अनुदान के भुगतान के लिए राशि 67.49 करोड़ रूपये एवं बीकानेर जिले की ओलावृष्टि से प्रभावित 01 तहसील खाजूवाला के 150 कृषको को कृषि आदान अनुदान का भुगतान के लिए राशि 36.39 लाख रूपये की सहायता के लिए बजट आवंटन किया जा चुका है।
सहायता राशि डीबीटी कि माध्यम से प्रभावित पात्र कृषकों के बैंक खातों में हस्तानान्तरण कर दी गई है।
सहायता राशि डीबीटी कि माध्यम से प्रभावित पात्र कृषकों के बैंक खातों में हस्तानान्तरण कर दी गई है।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.