
चंडीगढ़। पंजाब में गुरुवार को कोरोनवायरस से 7 लोगों की मौत हुई, जिससे यहां इस महमारी से मरने वालों की कुल संख्या 120 हो गई है। राज्य स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कोरोनावायरस जांच रिपोर्ट में 142 लोगों को पॉजिटिव पाया गया, जिससे यहां मामलों की संख्या बढ़कर कुल 4,769 हो गई है।
नए पॉजिटिव मामले में से अमृतसर में 31, जालंधर में 25 और लुधियाना में 19 पाए गए हैं। संक्रमण के बाकि 15 मामलों का स्रोत राज्य के बाहर का है। (आईएएनएस)
नए पॉजिटिव मामले में से अमृतसर में 31, जालंधर में 25 और लुधियाना में 19 पाए गए हैं। संक्रमण के बाकि 15 मामलों का स्रोत राज्य के बाहर का है। (आईएएनएस)
.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.