प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने मौके पर जाकर सब्जी विक्रेताओं को लगभग आठ हजार रुपये मुआवजा भी दिया. इस रकम की भरपाई दरोगा की तनख्वाह से की जाएगी. अभी तक 11 किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है और बाकी लोगों को चिह्नित किया जा रहा है. बता दें कि दरोगा सुमित आनंद सिंह के द्वारा सब्जी की दुकानों को पुलिस की गाड़ी से रौंदने का वीडियो वायरल हुआ था. जानकारी के मुताबिक यह घटना बुधवार की बतायी जा रही है.
गौरतलब है कि बुधवार को गाजीपुर के घूरपुर में लगी साप्ताहिक सब्जी मंडी में बड़ी संख्या में किसान पहुंचे थे और करमा रोड किनारे ही सब्जियां रखकर बेच रहे थे. इसी दौरान वहां पहुंचे घूरपुर थाने में तैनात दरोगा सुमित आनंद सिंह ने पुलिस जीप से सड़क किनारे रखी सब्जियां रौंद डाली थीं. घटना से संबंधित एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसके बाद दरोगा पर कार्रवाई की गयी.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.