लखनऊ । उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकमण बड़ी तेजी से फैल रहा है, तभी तो गुरुवार को एक दिन में 654 नए मरीज सामने आए और संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,325 हो गई। एक दिन में कोरोना से 15 लोगों की मौत होने का भी पता चला। मौतों के नए आंकड़े जुड़ जाने से प्रदेश में वायरस से मरने वालों की संख्या अब 611 हो गई है। संक्रमण से अभी तक 13119 लोग पूरी तरह से मुक्ति पा चुके हैं।
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में 143, गाजियाबाद में 84, लखनऊ में 34, मेरठ में 33, बदायूं में 23, कानपुर शहर, गोरखपुर में 22, फिरोजाबाद में 21, बिजनौर में 18, आयोध्या में 17, अलीगढ़ में 16, झांसी में 12, रामपुर, प्रयागराज संभल, शाहजहांपुर में 11-11, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मथुरा में 9-9, इटावा, हाथरस में 8- 8, बस्ती, शामली, बागपत में 7-7, एटा में 6, फतेहपुर, बाराबंकी बुलंदशहर, रायबरेली में 5-5, मुजफ्फरनगर, आगरा, बलरामपुर, मिर्जापुर, फरु खाबाद में 4-4, सहारनपुर, हापुड़ देवरिया, आंबेडकर नगर, बरेली, उन्नाव 3-3, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बहराइच, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, कन्नौज, पीलीभीत, जालौन, कुशीनगर 2-2 और अमेठी, प्रतापगढ़, लीखमपुर खीरी, गोंडा, महाराजगंज, सीतापुर, मैनपुरी, श्रावस्ती, चंदौली, कानपुर देहात में एक एक मरीज चिन्हित किया गया है। (आईएएनएस)
स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार, नोएडा में 143, गाजियाबाद में 84, लखनऊ में 34, मेरठ में 33, बदायूं में 23, कानपुर शहर, गोरखपुर में 22, फिरोजाबाद में 21, बिजनौर में 18, आयोध्या में 17, अलीगढ़ में 16, झांसी में 12, रामपुर, प्रयागराज संभल, शाहजहांपुर में 11-11, वाराणसी, जौनपुर, गाजीपुर, मथुरा में 9-9, इटावा, हाथरस में 8- 8, बस्ती, शामली, बागपत में 7-7, एटा में 6, फतेहपुर, बाराबंकी बुलंदशहर, रायबरेली में 5-5, मुजफ्फरनगर, आगरा, बलरामपुर, मिर्जापुर, फरु खाबाद में 4-4, सहारनपुर, हापुड़ देवरिया, आंबेडकर नगर, बरेली, उन्नाव 3-3, मुरादाबाद, सिद्धार्थनगर, बहराइच, संत कबीरनगर, सुल्तानपुर, कन्नौज, पीलीभीत, जालौन, कुशीनगर 2-2 और अमेठी, प्रतापगढ़, लीखमपुर खीरी, गोंडा, महाराजगंज, सीतापुर, मैनपुरी, श्रावस्ती, चंदौली, कानपुर देहात में एक एक मरीज चिन्हित किया गया है। (आईएएनएस)
.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.