
भारत के सबसे महान मेराथन धावक शिवनाथ सिंह जो की अर्जुन अवार्ड विजेता , दो बार के ओलंपियन 6 बार के एशियन गेम्स में मैडल विजेता और जिनका मेराथन में 2:12 मिनीट का नेशनल रिकॉर्ड जो 1978 में उन्होंने बनाया आज तक नहीं टुटा के जन्म दिन 11 जुलाई को देश भर के रनर्स एक वर्ल्डवाइड रनर्स डे के रूप में मनाने की शुरुआत कर रहे है जिसमे भारत के रनर्स के साथ 20 देशों के रनर्स भी हिस्सा बनने जा रहे है .
रनर्स डे के प्रणेता मुकेश मिश्रा ने बताया की रनर्स डे भारत के सबसे महान मेराथन धावक शिवनाथ सिंह के जन्म दिन पर 11 जुलाई को हर वर्ष मनाया जायगा जिसमे रनर्स जिनका योगदान किसी भी देश की उन्नति में और प्रगति मै अभूतपूर्व होता है , एक रनर देश के लिए ऐसैट होता है जो अपने अपने व्यवसाय में सामाजिक कार्यों में बढचढ कर भाग लेता है देश और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देता है , सुबह जल्दी उठने से लेकर रात को सोने तक अनुशाषित रहते हुए कार्य करता है , समय पर पहुचना हो या फिर लक्ष्य के प्रति प्रगितिशील रहते हुए कार्य करना हो आप रनर्स को सदेव आगे पायेंगे , ऐसा मानते है की एक रनर अपने आस पास के 100 से ज्यादा लोगो को फिटनेस के लिए मोटिवेट करता है जिससे हमारा इम्युन सिस्टम मजबूत बना रहता है . ऐसे सभी रनर्स जो की हमेशा बिना लाइम लाइट में आये हुए देश की सेवा मे लगे रहते है को थैंक्स कहते हुए रनर्स डे का आयोजन किया जायेगा .
रनर्स डे सेलिब्रेशन के लिए होगा वर्ल्ड रन – 10,000 से ज्यादा रनर्स बनेंगे हिस्सा
रनर्स डे के प्रणेता मुकेश मिश्रा ने बताया की रनर्स डे भारत के सबसे महान मेराथन धावक शिवनाथ सिंह के जन्म दिन पर 11 जुलाई को हर वर्ष मनाया जायगा जिसमे रनर्स जिनका योगदान किसी भी देश की उन्नति में और प्रगति मै अभूतपूर्व होता है , एक रनर देश के लिए ऐसैट होता है जो अपने अपने व्यवसाय में सामाजिक कार्यों में बढचढ कर भाग लेता है देश और समाज को आगे बढ़ाने में योगदान देता है , सुबह जल्दी उठने से लेकर रात को सोने तक अनुशाषित रहते हुए कार्य करता है , समय पर पहुचना हो या फिर लक्ष्य के प्रति प्रगितिशील रहते हुए कार्य करना हो आप रनर्स को सदेव आगे पायेंगे , ऐसा मानते है की एक रनर अपने आस पास के 100 से ज्यादा लोगो को फिटनेस के लिए मोटिवेट करता है जिससे हमारा इम्युन सिस्टम मजबूत बना रहता है . ऐसे सभी रनर्स जो की हमेशा बिना लाइम लाइट में आये हुए देश की सेवा मे लगे रहते है को थैंक्स कहते हुए रनर्स डे का आयोजन किया जायेगा .
रनर्स डे सेलिब्रेशन के लिए होगा वर्ल्ड रन – 10,000 से ज्यादा रनर्स बनेंगे हिस्सा
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.