
भोपाल। मध्य प्रदेश में शिवराज सिंह चौहान के मंत्रिमंडल का दूसरे विस्तार होने के बाद विभाग वितरण को लेकर बीते 10 दिनों से चली आ रही कयासबाजी पर विराम लग गया है। रविवार की देर रात को मंत्रियों के बीच विभागों का वितरण कर दिया गया है। आधिकारिक तौर सोमवार को मंत्रियों के विभागों के वितरण की सूची जारी कर दी गई है।
शिवराज मंत्रिमंडल में 33 मंत्री है। मुख्यमंत्री चौहान ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी, विमानन विभाग अपने पास रखे हैं, वहीं नरोत्तम मिश्रा को पास गृह एवं जेल विभाग , गोपाल भार्गव को लोक निर्माण व कुटीर, तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, कमल पटेल को कृषि, गोविंद सिंह राजपूत केा राजस्व व परिवहन और मीना सिंह आदिमजाति कल्याण विभाग दिया गया है।
--आईएएनएस
शिवराज मंत्रिमंडल में 33 मंत्री है। मुख्यमंत्री चौहान ने सामान्य प्रशासन, जनसंपर्क, नर्मदा घाटी, विमानन विभाग अपने पास रखे हैं, वहीं नरोत्तम मिश्रा को पास गृह एवं जेल विभाग , गोपाल भार्गव को लोक निर्माण व कुटीर, तुलसी राम सिलावट को जल संसाधन, कमल पटेल को कृषि, गोविंद सिंह राजपूत केा राजस्व व परिवहन और मीना सिंह आदिमजाति कल्याण विभाग दिया गया है।
--आईएएनएस
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.