
उत्तर प्रदेश के बलिया में पीसीएस अधिकारी के आत्महत्या मामले में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सीएम योगी को पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने पूरे मामले की जांच व दोषियों को सजा दिलाने की मांग की है.
अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या ने अपने विभाग व पूरी व्यवस्था की कार्यशैली पर कुछ प्रश्न उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि सामने आए तथ्यों से व्यवस्था में काफी गहरे तक फैले भ्रष्ट तंत्र की तरफ इशारा मिलता है. वहीं उन्होंने दिवंगत अधिकारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस मामले में जांच की मांग की है.
अपने पत्र में कांग्रेस महासचिव ने लिखा कि इस मामले की मजबूती से की गई जांच इमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी जरूरी है.साथ ही इस मामले के लिए दोषी को सजा दिलवाने की मांग भी उन्होंने इस पत्र के माध्यम से की है.
बता दें कि बलिया जिले की मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी. हालांकि, उनके पिता ने इसे हत्या का मामला बताया है.उन्होंने कहा कि उनकी बेटी आत्महत्या नहीं कर सकती. उन्होंने दावा किया कि फर्जी भुगतान और गलत काम करने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है.
मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी
पड़ोसी जिले गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहनेवाली मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी. अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे के हुक से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला.
अपने पत्र में प्रियंका गांधी ने लिखा है कि पीसीएस अधिकारी की आत्महत्या ने अपने विभाग व पूरी व्यवस्था की कार्यशैली पर कुछ प्रश्न उठाए हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए लिखा कि सामने आए तथ्यों से व्यवस्था में काफी गहरे तक फैले भ्रष्ट तंत्र की तरफ इशारा मिलता है. वहीं उन्होंने दिवंगत अधिकारी के परिवार को न्याय दिलाने के लिए इस मामले में जांच की मांग की है.
अपने पत्र में कांग्रेस महासचिव ने लिखा कि इस मामले की मजबूती से की गई जांच इमानदारी से काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी जरूरी है.साथ ही इस मामले के लिए दोषी को सजा दिलवाने की मांग भी उन्होंने इस पत्र के माध्यम से की है.
मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी
पड़ोसी जिले गाजीपुर के भांवरकोल थाना क्षेत्र की रहनेवाली मणि मंजरी राय की बलिया जिले में पहली तैनाती थी. अपर पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने मंगलवार को बताया कि बलिया शहर कोतवाली क्षेत्र स्थित आवास विकास कॉलोनी में जिले की मनियर नगर पंचायत में अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय (27) का शव सोमवार रात लगभग 10 बजे पंखे के हुक से लगे फांसी के फंदे से लटकता मिला.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.