
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के उपचार में इस्तेमाल होने वाले प्लाज्मा डोनेशन की अपील वाले विज्ञापनों पर बीजेपी ने सवाल उठाए हैं। पार्टी ने विज्ञापनों पर पैसा खर्च करने की जगह प्लाज्मा डोनर्स से सीधे संपर्क करने की मांग की है। दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने इसको लेकर शनिवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने कहा, "कोरोना से ठीक हुए 70 हजार से अधिक लोगों से प्लाज्मा डोनेशन के लिए सीधा संपर्क किया जा सकता था। फिर विज्ञापनों में इतना खर्च क्यों, केजरीवाल जी? ये कहां की समझदारी है। जब कोरोना से ठीक हुए लोगों की सारी जानकारी दिल्ली सरकार के पास निश्चित रूप से मौजूद है, तो प्लाज्मा डोनेशन के लिए उन से सीधा संपर्क करने की जगह करोड़ों रुपये विज्ञापनों पर क्यों खर्च किए जा रहे हैं? जवाब दो केजरीवाल जी।"
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से इधर बीच अखबारों में विज्ञापन देकर दिल्ली सरकार की ओर से खोले गए भारत के प्रथम प्लाज्मा बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस विज्ञापन में लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील करते हुए कहा गया है कि इससे बिल्कुल न घबराएं और ऐसा करने से कमजोरी नहीं आती है। प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जान बचाएं। (आईएएनएस)
दरअसल, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की ओर से इधर बीच अखबारों में विज्ञापन देकर दिल्ली सरकार की ओर से खोले गए भारत के प्रथम प्लाज्मा बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है। इस विज्ञापन में लोगों से प्लाज्मा दान करने की अपील करते हुए कहा गया है कि इससे बिल्कुल न घबराएं और ऐसा करने से कमजोरी नहीं आती है। प्लाज्मा डोनेट कर दूसरों की जान बचाएं। (आईएएनएस)
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.