
पटना : कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने कानपुर में विकास दुबे के एनकाउंटर पर प्रतिक्रिया देते हुए यूपी पुलिस को बधाई दी है. उन्होंने कहा है कि विकास दुबे की मौत से शहीद हुए पुलिसकर्मियों के परिजनों को न्याय मिला है. शत्रुघ्न सिन्हा ने शनिवार को इस संबंध में ट्वीट कर कहा है कि विकास दुबे की कल सुबह जिन परिस्थितियों में मौत हुई, उसको लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. बेशक इस एनकांउटर से यूपी पुलिस पर कई सवाल खड़े हुए, जो जवाब मांगते हैं. निश्चित रूप से उन्हें जांचने की जरूरत है, ताकि संदेह को शांत किया जा सके.पूर्व सांसद ने आगे लिखा है कि बहरहाल, यह कहना लाजमी है कि एक कथित अपराधी की मौत से एक सप्ताह पहले शहीद हुए आठ पुलिस अधिकारियों के परिजनों को न्याय मिला है. मैं मारे गये पुलिसकर्मियों की दिवंगत आत्माओं को सलाम करता हूं और उन्हें न्याय दिलाने के लिए यूपी पुलिस की तारीफ करता हूं.
वहीं बता दें कि 8 पुलिसकर्मियों की हत्या करने वाले हिस्ट्रीशीटर विकास दुबे के एनकाउंटर में मारे जाने के बाद पुलिस ने उसके मददगारों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. शनिवार को चौबेपुर पुलिस ने कानपुर हत्याकांड में शामिल दो अपराधियों को शरण देने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया. दोनों लोगों को उनके आवास से गिरफ्तार किया गया है. दोनों के खिलाफ चौबेपुर थाने में मामला पंजीकृत कर लिया गया है.
गौरतलब है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद आठ दिनों तक तीन राज्यों में विकास दुबे लुकाछिपी खेल खेलता रहा. इस दौरान एक-एक करके विकास दुबे के साथी पकड़े गये या एनकाउंटर में मारे गये. अंतत: शुक्रवार की सुबह कानपुर की सीमा में ही पुलिस एनकाउंटर में विकास दुबे भी मारा गया
गौरतलब है कि कानपुर में आठ पुलिसकर्मियों की हत्या के बाद आठ दिनों तक तीन राज्यों में विकास दुबे लुकाछिपी खेल खेलता रहा. इस दौरान एक-एक करके विकास दुबे के साथी पकड़े गये या एनकाउंटर में मारे गये. अंतत: शुक्रवार की सुबह कानपुर की सीमा में ही पुलिस एनकाउंटर में विकास दुबे भी मारा गया
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.