
जेरूसलेम। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 1,630 नए कोविड-19 मामले सामने आने की सूचना दी, जिसके बाद देश में संक्रमण की कुल संख्या 99,599 हो गई।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, और 16 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 795 तक पहुंच गई, जबकि गंभीर हालत में रोगियों की संख्या 398 से घटकर 389 हो गई। वहीं वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 778 है।
संक्रमण से उबरने वाले लोगों की नई संख्या 1478 है, जिसके बाद इससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 74,579 तक पहुंच गई हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,225 हो गई। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, और 16 नई मौतों के साथ मरने वालों की संख्या 795 तक पहुंच गई, जबकि गंभीर हालत में रोगियों की संख्या 398 से घटकर 389 हो गई। वहीं वर्तमान में अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 778 है।
संक्रमण से उबरने वाले लोगों की नई संख्या 1478 है, जिसके बाद इससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 74,579 तक पहुंच गई हैं। वहीं सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 24,225 हो गई। (आईएएनएस)
ये भी पढ़ें
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.