
चित्रकूट । उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के रायपुर क्षेत्र में भारी बारिश के कारण एक कच्चे मकान की दीवार ढह गई, जिसमें दबने से 3 नाबालिग बहनों की मौत हो गई। मऊ तहसील के सब डिविजनल मजिस्ट्रेट (एसडीएम) राज बहादुर ने इस घटना की जानकारी दी।
राज बहादुर ने कहा, "अशोक वर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढहने से उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रितु (12), शिवदेवी (9) और पूजा (5) के रूप में हुई है। दीवार ढहने के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर लड़कियों को बचाने का प्रयास किया, लोकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।"
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
राज बहादुर ने कहा, "अशोक वर्मा के कच्चे मकान की दीवार ढहने से उनकी तीन बेटियों की मौत हो गई। मृतकों की पहचान रितु (12), शिवदेवी (9) और पूजा (5) के रूप में हुई है। दीवार ढहने के बाद ग्रामीणों ने मलबे को हटा कर लड़कियों को बचाने का प्रयास किया, लोकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।"
शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
--आईएएनएस
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.