
जयपुर । गहलोत सरकार के समर्थक मंत्री और विधायक जैसलमेर में बाड़ेबंदी के दौरान घूमने का मजा ले रहे है, वहीं प्रदेश में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है।
राजस्थान में शनिवार को सुबह कोरोना के 499 नए मामले आए है और 9 मौतें रिपोर्ट की गई हैं । अब पूरे प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 50656 हो गई है, जिसमें से 13570 मामले सक्रिय हैं। इलाज के बाद कुल 36310 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक कोरोना से 776 की मौत हो चुकी है।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
राजस्थान में शनिवार को सुबह कोरोना के 499 नए मामले आए है और 9 मौतें रिपोर्ट की गई हैं । अब पूरे प्रदेश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 50656 हो गई है, जिसमें से 13570 मामले सक्रिय हैं। इलाज के बाद कुल 36310 मरीज़ो को डिस्चार्ज कर दिया गया है और अब तक कोरोना से 776 की मौत हो चुकी है।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.