
जयपुर। श्रीश्याम सेवा पदयात्रा समिति रामनगर सोडाला और राधे-राधे क्लब के सानिध्य में थैलेसीमिया बच्चों की सहायता के लिए रविवार को एक विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर श्रीअग्रसेन त्रिलोकी सेवाधाम में लगाया गया। जिसमें 136 दाववीरों ने भाग लेकर 113 दानवीर रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। इस अवसर में राधे-राधे क्लब के पदाधिकारी जीतू बन्ना, कपिल चौहान, महेन्द्र व अजीत सिंह सहित अन्य कार्यकताओं ने रक्तदाताओं का आभार व्यक्त किया।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.