
आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने साल 2018 के एक ठगी व जालसाजी के मामले में प्रॉपर्टी डीलर को गिरफ्तार किया है। इस पर फर्जी कागजातों के आधार पर एक फार्म हाउस को दो लोगों को बेचने का आरोप है। आरोपी डीलर का नाम सुशांत लोक पार्ट-1, गुरुग्राम निवासी एसबी चौधरी (65) है।
ज्वॉइंट सीपी ईओडब्ल्यू ओपी मिश्रा के मुताबिक,सुरेंद्र कुमार जैन और कनिका जैन ने नेब सराय गांव में चार बिघा 16 बिस्वा जमीन का दो तिहाई हिस्सा एस बी चौधरी नामक प्रॉपर्टी डीलर से खरीदा था। अप्रैल 2016 में उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी। वहां तैनात गार्ड से पता चला था कि उन्हें योगेश चंद्रा नामक शख्स ने यहां रखा है।
अपने स्तर की जांच में पता चला कि एस बी चौधरी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन आरके अरोड़ा और योगेश चंद्रा को बेच दी है। हालांकि बाद में आर के अरोड़ा ने भी चौधरी के खिलाफ शिकायत दी थी।
डीलर ने अरोड़ा को 2002 में यह जमीन बेची थी। पुलिस आरोपी डीलर की तलाश में जुटी थी। लेकिन वह दो बार अपना पता बदल चुका था। 25 अगस्त को आखिरकार उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को अभी फर्जी दस्तावेजों, सेल अग्रीमेंट, पेयमेंट रसीद, पजेशन लैटर और बिल आदि कागजात अभी बरामद करने बाकी है। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में बुधवार को पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
ज्वॉइंट सीपी ईओडब्ल्यू ओपी मिश्रा के मुताबिक,सुरेंद्र कुमार जैन और कनिका जैन ने नेब सराय गांव में चार बिघा 16 बिस्वा जमीन का दो तिहाई हिस्सा एस बी चौधरी नामक प्रॉपर्टी डीलर से खरीदा था। अप्रैल 2016 में उनकी जमीन पर कुछ लोगों ने कब्जा करने की कोशिश की थी। वहां तैनात गार्ड से पता चला था कि उन्हें योगेश चंद्रा नामक शख्स ने यहां रखा है।
अपने स्तर की जांच में पता चला कि एस बी चौधरी ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पर उनकी जमीन आरके अरोड़ा और योगेश चंद्रा को बेच दी है। हालांकि बाद में आर के अरोड़ा ने भी चौधरी के खिलाफ शिकायत दी थी।
डीलर ने अरोड़ा को 2002 में यह जमीन बेची थी। पुलिस आरोपी डीलर की तलाश में जुटी थी। लेकिन वह दो बार अपना पता बदल चुका था। 25 अगस्त को आखिरकार उसे गिरफ्तार किया गया। पुलिस को अभी फर्जी दस्तावेजों, सेल अग्रीमेंट, पेयमेंट रसीद, पजेशन लैटर और बिल आदि कागजात अभी बरामद करने बाकी है। पुलिस ने आरोपी कोर्ट में बुधवार को पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.