
पुणे की उन्नत रक्षा प्रौद्योगिकी संस्थान (डायट) ने स्मार्ट इंडिया हैकाथन 2020 में प्रथम पुरस्कार हासिल किया है . यह राष्ट्रीय स्तर की डिजिटल उत्पादन निर्माण प्रतियोगिता है. रक्षा मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि डायट की छह सदस्यों की टीम ने कृत्रिम मेधा के इस्तेमाल से चेहरा, हावभाव पहचान का समाधान मुहैया कराया जिसे ‘‘दृष्टि'' नाम दिया गया है.
इसमें बताया गया कि डॉ. सुनीता धवाले के नेतृत्व में टीम ने पहला पुरस्कार जीता. इसने ‘‘मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पेश सॉफ्टवेयर एमएस331 का समाधान पेश किया.'' मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के तहत डायट एक मानद् (डीम्ड) विश्वविद्यालय है. रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव जी. सतीश रेड्डी ने डायट की टीम को लगातार दूसरी बार पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है.
इसमें बताया गया कि डॉ. सुनीता धवाले के नेतृत्व में टीम ने पहला पुरस्कार जीता. इसने ‘‘मध्य प्रदेश सरकार की तरफ से पेश सॉफ्टवेयर एमएस331 का समाधान पेश किया.'' मंत्रालय के रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के तहत डायट एक मानद् (डीम्ड) विश्वविद्यालय है. रक्षा अनुसंधान और विकास विभाग के सचिव जी. सतीश रेड्डी ने डायट की टीम को लगातार दूसरी बार पुरस्कार जीतने पर बधाई दी है.
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.