
भुवनेश्वर। ओडिशा के गंजम और गजपति जिलों में शनिवार को रिक्टर स्केल पर 3.8 की तीव्रता वाले भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। किसी के भी हताहत होने या नुकसान की खबर नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार, भूकंप सुबह सात बजे बेरहामपुर से 73 किलोमीटर दक्षिण-पश्चिम में आया।
उन्होंने कहा, इसका केंद्र गजपति जिले के परीभेटा और तडीगुडा के पास था, जोकि आर. उदयगिरी क्षेत्र के पास है। भूकंप के झटके गंजम जिले के पतरपुर, चिकिटी, दिगापहंडी और गजपति जिले के मोहाना क्षेत्र में महसूस किए गए।
--आईएएनएस
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
उन्होंने कहा, इसका केंद्र गजपति जिले के परीभेटा और तडीगुडा के पास था, जोकि आर. उदयगिरी क्षेत्र के पास है। भूकंप के झटके गंजम जिले के पतरपुर, चिकिटी, दिगापहंडी और गजपति जिले के मोहाना क्षेत्र में महसूस किए गए।
--आईएएनएस
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.