जनपद आगरा में प्रचलित बीएड परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से श्रीमान जिलाधिकारी आगरा द्वारा आगरा कॉलेज का भ्रमण कर परीक्षा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था व अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस बार परीक्षा लखनऊ विवि करा रहा है। आगरा से 19 हजार परीक्षार्थी भाग ले रहे हैं। शहर में 42 सेंटर बनाए गए हैं। सैनिटाइजेशन और कोरोना प्रोटोकॉल की अन्य तैयारियां आंबेडकर विवि ने पूरी कर ली थीं। सेंटर्स के अंदर प्रवेश करने के बाद परीक्षार्थियों की थर्मल स्क्रीनिंग के बाद उन्हें सेनेटाइज कराया गया। सुबह नौ बजे पहली पारी की परीक्षा शुरू हो चुकी है।

ये थे परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश-
- परीक्षा से पहले और बीच में भी सेंटरों का सैनिटाइजेशन होगा। हर कमरे में कुर्सी- मेजों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
- सेंटर पर आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी, पर्यवेक्षक आदि के मास्क चैक किए जाएंगे। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी।
- हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सेंटर पर हाथ धोने की व्यवस्था और सैनिटाइजर भी रखे जाएंगे।
- लखनऊ विवि ने अभ्यर्थियों की अंगुलियों के चिन्ह लेने के लिए अलग-अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की व्यवस्था की है, ताकि किसी को दूसरे की स्पर्श की हुई स्ट्रिप न छूनी पड़े।
- थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान मानक से ऊपर आता है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।
- एक सेंटर पर 300 से 500 परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
- परीक्षार्थी सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंच जाएं। परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे और एक से चार बजे के बीच में होगी।
- परीक्षार्थी अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लेकर जाएं।
- अपने साथ एक रंगीन फोटो भी लेकर जाएं, जो सेंटर पर ही जमा होगा।
- शारीरिक दूरी का पालन करें।

एक नजर
प्रदेश में परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी- चार लाख 31 हजार
आगरा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी- 19 हजार
आगरा-अलीगढ़ समेत जिलों के परीक्षार्थी- 37 हजार
आगरा में सेंटर- 42
फिरोजाबाद- 5
मथुरा-4
अलीगढ़- 32
मैनपुरी- 4
एटा- 2
कासगंज- 2
हाथरस- 1
ड्यूटी देने वाले शिक्षक- एक हजार
कर्मचारी- 250
पर्यवेक्षक- 85
सेंटर प्रतिनिधि- 21
विवि स्तर से पूरी तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं। समस्या इसलिए उत्पन्न हुई कि परीक्षार्थी के साथ उनके रिश्तेदार भी आ गए थे। हालांकि परीक्षा सेंटर्स के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया गया। परीक्षा कक्ष के अंदर शारीरिक दूरी का पालन कराया गया है।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
ये थे परीक्षा को लेकर जरूरी निर्देश-
- परीक्षा से पहले और बीच में भी सेंटरों का सैनिटाइजेशन होगा। हर कमरे में कुर्सी- मेजों को भी सैनिटाइज किया जाएगा।
- सेंटर पर आने वाले हर शिक्षक, कर्मचारी, पर्यवेक्षक आदि के मास्क चैक किए जाएंगे। बिना मास्क के एंट्री नहीं मिलेगी।
- हर परीक्षार्थी की थर्मल स्क्रीनिंग होगी। सेंटर पर हाथ धोने की व्यवस्था और सैनिटाइजर भी रखे जाएंगे।
- लखनऊ विवि ने अभ्यर्थियों की अंगुलियों के चिन्ह लेने के लिए अलग-अलग डिस्पोजेबल स्ट्रिप की व्यवस्था की है, ताकि किसी को दूसरे की स्पर्श की हुई स्ट्रिप न छूनी पड़े।
- थर्मल स्क्रीनिंग में अगर किसी परीक्षार्थी का तापमान मानक से ऊपर आता है तो उसे अलग कक्ष में बैठाया जाएगा।
- एक सेंटर पर 300 से 500 परीक्षार्थी ही बैठेंगे।
- परीक्षार्थी सेंटर पर आधा घंटा पहले पहुंच जाएं। परीक्षा सुबह आठ से 11 बजे और एक से चार बजे के बीच में होगी।
- परीक्षार्थी अपने साथ मास्क और सैनिटाइजर लेकर जाएं।
- अपने साथ एक रंगीन फोटो भी लेकर जाएं, जो सेंटर पर ही जमा होगा।
- शारीरिक दूरी का पालन करें।
एक नजर
प्रदेश में परीक्षा में बैठने वाले परीक्षार्थी- चार लाख 31 हजार
आगरा में परीक्षा देने वाले परीक्षार्थी- 19 हजार
आगरा-अलीगढ़ समेत जिलों के परीक्षार्थी- 37 हजार
आगरा में सेंटर- 42
फिरोजाबाद- 5
मथुरा-4
अलीगढ़- 32
मैनपुरी- 4
एटा- 2
कासगंज- 2
हाथरस- 1
ड्यूटी देने वाले शिक्षक- एक हजार
कर्मचारी- 250
पर्यवेक्षक- 85
सेंटर प्रतिनिधि- 21
विवि स्तर से पूरी तैयारियां पहले ही कर ली गई थीं। समस्या इसलिए उत्पन्न हुई कि परीक्षार्थी के साथ उनके रिश्तेदार भी आ गए थे। हालांकि परीक्षा सेंटर्स के अंदर कोरोना प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन कराया गया। परीक्षा कक्ष के अंदर शारीरिक दूरी का पालन कराया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था देखते हुए DM |
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.