Home#Bharat_Media#भारत_मीडिया#Unnao- शराब ठेके के विरोध में महिला का हंगामा,सेल्समैन को ठेके से बाहर खदेड़ ताला जड़ा,दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा चला,पुलिस के समझाने पर महिलाएं हुई शांत,बेहटा मुजावर क्षेत्र के अमीरपुर का मामला। #भारत_मीडिया, #Bharat_Media
#Unnao- शराब ठेके के विरोध में महिला का हंगामा,सेल्समैन को ठेके से बाहर खदेड़ ताला जड़ा,दो घंटे से अधिक समय तक हंगामा चला,पुलिस के समझाने पर महिलाएं हुई शांत,बेहटा मुजावर क्षेत्र के अमीरपुर का मामला। #भारत_मीडिया, #Bharat_Media
भारत मीडिया उत्तर भारत में सोशल, डिजिटल, प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक सहित जन संचार के सभी माध्यमों से मीडिया एवं जनसंपर्क क्षेत्र में अभिनव पहल है । हम, काॅर्पोरेट संस्थाओं, कंपनियों और लोगों को सबसे उन्नत और प्रभावी ब्रांड बिल्डिंग, पब्लिक रिलेशन्स एवं इमेज बिल्डिंग की समय-बद्घ सेवाएं देने के लिये प्रतिबद्ध है ।
उद्देश्य : सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार समेत जन मानस को प्रतिदिन हो रहे घटनाक्रम से अवगत कराना है व् हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने की है ।
भारत मीडिया
उत्तर भारत में सोशल, डिजिटल, प्रिंट, इलेक्ट्राॅनिक सहित जन संचार के सभी माध्यमों
से मीडिया एवं जनसंपर्क क्षेत्र में अभिनव पहल है ''उद्देश्य'' : सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी
योजनाओं के प्रचार-प्रसार समेत जन मानस को प्रतिदिन हो रहे घटनाक्रम से अवगत कराना
है व् हर ख़बर या घटना की जानकारी पूरी सत्यता के साथ और जल्द से जल्द आप तक पहुँचाने
की है ।
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.