जम्मू-कश्मीर में भारतीय सुरक्षाबलों के द्वारा आतंकियों का सफाया करना जारी है. बुधवार सुबह शोपियां जिले में एनकाउंटर के दौरान सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया. ये ऑपरेशन शोपियां के सुगन इलाके में हुआ.
ये एनकाउंटर बीती रात शुरू हुआ था, जब इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेर लिया और दो-तीन आतंकी घेरे में आ गए.
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों में जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर फिर बढ़े हैं और आतंकियों का खात्मा जारी है. इससे पहले हाल ही में पुलवामा जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर कर ठिकाने लगाया था.
इसके अलावा पुलवामा में ही बीते दिनों आतंकी हमला हुआ था, जिसमें CRPF के दो जवान शहीद हो गए थे. सर्दी के मौसम में अक्सर आतंकियों की ओर से घुसपैठ और इस तरह के हमलों की घटनाएं बढ़ती हैं, ऐसे में सुरक्षाबल पूरी तरह सतर्क हैं.
बीते दिनों आई एक रिपोर्ट के मुताबिक, आतंकियों के पास अब हथियार की कमी है जिसका कारण सुरक्षाबलों द्वारा बरती जा रही सख्ती है. ऐसे में आतंकी लगातार सुरक्षाबलों के काफिले को निशाना बनाकर हथियार लूटने की कोशिश करते हैं लेकिन नाकाम हो जाते हैं.
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.