पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बिहार चुनाव को लेकर कहा कि इस चुनाव में बिजली सबसे बड़ा मुद्दा है, कोई सपने में नहीं सोचता था कि बिहार के हर घर तक बिजली पहुंच जाएगी लेकिन एनडीए की सरकार ने वो काम कर दिया जो असंभव सा दिखता था। हमने तय किया है कि बिजली को खेत तक पहुंचाएंगे, अब बिहार का किसान बिजली से सिंचाई करेगा।
कृषि के लिए बिजली का खर्च 6.50 रुपये आता है लेकिन हम किसानों से केवल 65 पैसे प्रति यूनिट लेंगे। हम खेतों में सोलर पंप लगाएंगे ताकि हमारे अन्नदाता ऊर्जादाता बन सकें। सोलर पंप से बनी बिजली का वो इस्तेमाल करेंगे और बची हुई बिजली ग्रिड पर बेच सकेंगे।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.