केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) का पेपर व्हाट्सएप पर लीक करने का मास्टरमाइंड विकास यादव एसटीएफ द्वारा प्रतापगढ़ से गिरफ्तार किया गया है। आगरा पुलिस और एसटीएफ उसकी धरपकड़ के प्रयास में लगी हुई थी। पुलिस उसे आगरा लेकर आ रही है। आरोपी से पूछताछ में प्रयागराज के एक युवक का नाम सामने आया है।
सीटीईटी की परीक्षा रविवार को अलग-अलग केंद्र पर आयोजित हुई थी। सुबह 9.30 बजे से शुरू होने वाला पेपर व्हाट्सएप पर गैंग ने दो घंटे पहले ही भेज दिया था। कई ग्रुपों पर यह शेयर भी किया था। इससे यह वायरल हो गया था। पुलिस ने मंगलवार को आगरा की एपेक्स कैरियर क्लासेज के संचालक विकास शर्मा, शिक्षक प्रभात, छात्र कुलदीप फौजदार, थान सिंह और माेहित यादव को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि मोहित यादव के मोबाइल पर प्रयागराज से विकास यादव ने साल्व पेपर रविवार को सुबह व्हाट्सएप किया था। विकास मूलरूप से प्रतापगढ़ के खुर्दह सराय का रहने वाला है। वह प्रयागराज के एक कोचिंग सेंटर से जुड़ा है। आगरा पुलिस के साथ-साथ एसटीएफ भी उसकी गिरफ्तारी के प्रयास कर रही थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि बुधवार को उसे पकड़ लिया गया। प्रयागराज के एक अन्य युवक का नाम भी सामने आया है। विकास को आगरा लाया जा रहा है। हालांकि अभी अधिकारी उसकी गिरफ्तारी के बारे में पुष्टि नहीं कर रहे हैं।
प्रयागराज के युवक की तलाश
पुलिस सूत्रों ने बताया कि विकास यादव से पूछताछ में जिस युवक का नाम सामने आया है, पुलिस अब उसकी भी तलाश कर रही है। युवक ने विकास यादव को साल्व पेपर व्हाट्सएप किया था। एक टीम प्रयागराज भेजी गई है। उधर, दो फरार आरोपियों की तलाश में भी एक टीम को एटा भेजा गया है। उनके पास भी पेपर पहुंचा था।
छह व्हाट्सएप ग्रुप पर आया था सॉल्व पेपर
एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि प्राथमिक पूछताछ में आरोपियों से पता चला है कि सीटीईटी का पेपर कोचिंग के छह व्हाट्सएप ग्रुप पर भेजा गया था। इन ग्रुपों से सैकड़ों की संख्या में परीक्षार्थी जुड़े हुए थे। अब पुलिस व्हाट्सएप ग्रुपों के बारे में जानकारी जुटा रही है, जिससे यह पता चल सके कि यह पेपर किन-किन परीक्षार्थियों ने देखा।
भारत मीडिया के संचालन व् इस साहसी पत्रकारिता को आर्थिक रूप से सपोर्ट करें, ताकि हम स्वतंत्र व निष्पक्ष पत्रकारिता करते रहें .
👉 अगर आप सहयोग करने को इच्छुक हैं तो भारत मीडिया द्वारा दिए इस लिंक पर क्लिक करें -------
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.